#SweetyBoora #DeepakHooda #Wedding<br />Haryana की महिला Boxer sweety boora भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी deepak hooda के साथ गुरुवार को शादी करने जा रही हैं। दोनों के घरों में शादी की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थीं। गुरुवार को रोहतक के गांव चमारिया निवासी दीपक हुड्डा बारात लेकर हिसार आएंगे। इससे पहले बुधवार शाम को स्वीटी बूरा ने दीपक के नाम की मेहंदी लगाई। रात को लेडीज संगीत भी हुआ, जिसमें स्वीटी ने रिश्तेदारों और परिवार के साथ डांस किया।